Check out here the vastu tips for placing wall clock inside house. Vastu Shastra suggests several measures to attract positivity and peace inside homes. Although many of these tips suggested by Vastu need to be considered while constructing your home, there are many other measures which can be implemented at a later stage. On of these measures to be taken is the Wall clock. Find out tips on this video.
हर कोई चाहता है की वो आर्थिक रूप से मज़बूत हो और उसका घर परिवार हमेशा खुशहाल और सुख समृद्धि से परिपूर्ण हो. ज्योतिष शास्त्र की शाखा वास्तु शास्त्र में भी खुशहाल रहने के लिए कई कईं छोटे छोटे उपाय बताये गए है.म्हणत के साथ यदि इन उपायों को अपनाया जाये यो सोई हुई किस्मत भी जाग जाती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम बात करेंगे घड़ी के बारे में...यानि की वास्तु के अनुसार घर की किस दिशा में लगी घड़ी हमारे शुभ साबित हो सकती है ये जानकर ही घर में घड़ी लगनी लगायें.